रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत महगांव चौकी क्षेत्र के मलाक मोइनुद्दीनपुर गांव के समीप एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ई-रिक्शा में बैठी दो महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई, हादसे में चालक का भी पैर टूट गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया है, बतादें कि कोखराज थाना अन्तर्गत हरर्रायपुर चौराहे से सवारी भर कर ई-रिक्शा चालक कुरई घाट की तरफ आ रहा था जैसे ही मलाक मोहद्दीनपुर गांव के पीछे उमरछा रोड पर पहुंचा तभी उसका ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया ।
जिससे ई-रिक्शा में बैठी एक कुरई घाट की रहने वाली महिला और एक उमरछा गांव की रहने वाली महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई, हादसे में चालक राकेश कुमार पुत्र भैयालाल दिवाकर निवासी मोहद्दीनपुर गौस का भी पैर टूट गया, वहीं दुर्घटना की सूचना पर पहुंची महगांव चौकी पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल दिया है ।
0 Comments