रिपोर्ट-संदीप कुमार
कौशाम्बी : जनपद के अजुहा नगर पंचायत के वार्ड संख्या-07 निवासी महेश कुमार गौतम ने सातवीं इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लम्बी कूद में कांस्य पदक जीतकर जनपद, प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता 10 से 12 जुलाई 2025 तक बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में महेश कुमार गौतम को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। डीएम ने कहा, “महेश जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर कौशाम्बी को गर्व है। यदि खेल से जुड़ी किसी भी प्रकार की आवश्यकता या सहायता हो तो जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा।
महेश कुमार गौतम ने जानकारी दी कि लम्बी कूद में पदक जीतने के साथ ही उन्होंने 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में चौथा स्थान भी प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि से जनपद में खुशी की लहर है और महेश भविष्य में और भी बड़े मंचों पर सफलता पाने के लिए निरंतर अभ्यासरत हैं।
0 Comments