Ticker

6/recent/ticker-posts

बलीपुर टाटा गांव में दबंगों का बोलबाला, किसान की फसल को दवा डालकर कर देते हैं नष्ट...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव में इन दिनों दबंगों का बोलबाला छाया हुआ है दबंग लगभग कई सालों से बराबर एक किसान की फसल को दवा छिड़क कर नष्ट कर देते हैं, गांव के ही रहने वाले पीड़ित किसान ने क्षेत्राधिकारी चायल को शिकायती पत्र देते हुए अपनी फरियाद सुनाई है, बतादें कि ग्राम बलीपुर टाटा के रहने वाले विनोद नाम किसान ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसी गांव के कुछ दबंग लोग सतीस त्रिपाठी पुत्र शिव मोहन से उसकी लगभग पांच साल से पुरानी रंजीश चली आ रही है जिसे लेकर उक्त दबंग उसकी लगभग 2 बीघा खेत पर लगी फ़सल में ग्लाशयर नाम की दवा छिड़कवा कर हर बार उसकी फसलों को नष्ट करवा देते है, पीड़ित जब इसका विरोध करता है तो सतीस त्रिपाठी और उसके भाई मिलकर जतिशूचक शब्दों का इस्तेमाल करके उसे गाली गलौज और मारपीट करते हैं, पीड़ित ने मामले में कई बार स्थानीय थाना चरवा में इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे आरोपी मनबढ़ हैं और वह उसकी फसलों को नष्ट करते रहते हैं, पीड़ित तहसील दिवस में भी कई बार जा चुका है लेकिन अभी तक उपरोक्त दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है एक बार फिर पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी चायल को शिकायती पत्र देकर उपरोक्त दबंग लोगों पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments