Ticker

6/recent/ticker-posts

रैया देह माफी गांव के लोगो को जल्द मिलेगी पानी की टंकी और शुद्ध पानी, निर्माण कार्य हुआ शुरू...

रिपोर्ट-उमेश चन्द्र 


कौशाम्बी : जनपद में विकास खण्ड चायल के
ग्राम पंचायत रैया देह माफी के ग्राम प्रधान मिठाई लाल ने किया पानी की टंकी के नलकूप के बोरिंग का उद्घाटन और भूमि पूजन रैया देह माफी के ग्राम निवासियों को मिलेगा शुद्ध जल, हर घर जल , हर घर नल भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत आज दिनाक 9 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत रैया देह माफी के ग्राम प्रधान मिठाई लाल द्वारा पानी की टंकी की भूमि पूजन करते हुए नलकूप की बोरिंग का उद्घाटन किया, गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का ये एक मुख्य कदम बताया जा रहा है, जिससे गांव की एक बड़ी  पानी की समस्या का निवारण होगा, इसी कड़ी में ग्राम प्रधान और गांव अन्य लोग भी इस उद्घाटन समारोह में शामिल हुए और ग्राम प्रधान के इस कार्य को ऐतिहासिक और विकास का एक बड़ा कदम बताया, ग्राम पंचायत रैया देह माफी में पीने के पानी की बड़ी समस्या थी जो अब दूर होने को है, अधिकतर हैंडपैप दूषित पानी दे रहे थे, जिससे गांव में गंदा पानी पीने से काफी लोग तरह तरह की बीमारियों से जूझ रहे थे, अब इस समस्या का निवारण हो रहा और पानी की टंकी लगाने से गांव के निवासियों को शुद्ध पानी मिलने लगेगा, ग्राम प्रधान मिठाई लाल ने कहा कि पानी की टंकी गांव के जनता के लिए बहुत हितकारी है, साथ ये पानी की टंकी बहुत अथक परिश्रम और कई मीटिंग के बाद गांव में ये पानी की टंकी लगाने जा रही हैं क्ष अब इससे शुद्ध जल गांव की जानता को मिलेगा ।

Post a Comment

0 Comments