ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में हमीदिया इस्लामिया स्कूल प्रबन्धक मोहम्मद नईम के खिलाफ ग्राम पनवाड़ी के तालाब की पार पर अवैध निर्माण करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है कस्बे के अज्ञात व्यक्ति ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की थी के मोहम्मद नईम प्रबन्धक हमीदिया इस्लामिया स्कूल ने ग्राम पनवाड़ी के तालाब कि पार भूमि गाटा संख्या 372 रकबा 1, 271 हैक्टेयर है, जिस पर स्कूल का निर्माण कमरा, गेट, बाउंड्री बाल किया गया, इसी तरह चक मार्ग 405 रकबा 0, 101 है0 भूमि पर भी अवैध निर्माण किया गया, मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच की गई जांच में अवैध निर्माण पाया गया जिस पर उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ के पत्रांक 388 एसटी विविध कार्यवाही 4 दिसम्बर के आदेशानुसार लेखपाल पनवाड़ी एवं भूमि प्रबन्धक समिति के सचिव विजय कुमार ने मोहम्मद नईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया 447, 3, 5 सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।
0 Comments