रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत यूनाइटेड और घोसी के बीच स्थित जंगलों में मंगलवार सुबह एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अशोक पाल पुत्र पृथ्वी पाल निवासी ग्राम 330 असरावे कला, प्रयागराज के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अशोक पाल 4 अगस्त 2025 की सुबह अपने बैटरी वाले रिक्शा के साथ घर से निकले थे। जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगली सुबह 5 अगस्त को परिजनों को किसी व्यक्ति द्वारा जंगल में शव पड़े होने की सूचना मिली, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों की मानें तो अशोक पाल रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके दो बेटे हैं – अनिल और सुनील। परिजनों ने मृतक के शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान देखने का दावा किया है, जिससे उन्होंने हत्या की आशंका जताई है।
सूचना पर पहुंची अस्नानी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं मिली थी, हालांकि पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
0 Comments