ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में माघ मेला द्वितीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति पर सुबह से ही हल्की धूप व ठंड हवाओ के मध्य लाखों श्रद्धालुओं ने पावन संगम में आस्था और श्रद्धा की डुबकी लगायी है, श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला कल दिनांक 14 जनवरी 2023 से ही प्रारम्भ हो गया जो उदीया तिथि होने के कारण अभी तक जारी है। इस दौरान श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गए, इस हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नागरिक पुलिस यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिसकर्मी, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एटीएस कमाण्डो व्यवस्थापित किये गए। इसके साथ ही संगम में ‘मोटर बोट’ तथा प्रशिक्षित गोताखोरों की नियुक्त कर स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु कड़े प्रबन्ध किये गए ।
स्टीमर’ के माध्यम से संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा श्रद्धालुओं से अऩुरोध किया गया कि सावधानीपूर्वक स्नान करें किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु को हांथ न लगाये। मेला में आने वाले स्नानार्थियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो इस हेतु मेला क्षेत्र में 05 स्थानों पर ‘पार्किंग’ की समुचित व्यवस्था की गई तथा यह प्रयास किया गया कि श्रद्धालुओँ को न्यूनतम पैदल चलना पड़े। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक श्री भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज श्री रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज श्री चंद प्रकाश, अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज श्री आकाश कुलहरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉक्टर राजीव नारायण मिश्र, पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल लगातार मेला क्षेत्र में रहकर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते रहे ।
मेला में आये हुये समस्त श्रद्धालुओं से ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से अनुरोध किया जाता रहा कि आने जाने वाले रास्तों का ही उपयोग करे सकुशल स्नान करके अपने गंतव्य को वापस जाएं। मेला क्षेत्र में ‘सीसीटीवी कैमरों’ व ‘ड्रोन कैमरों’ के द्वारा चप्पे चप्पे पर नजर रखते हुये सतर्कता बरती गई। सकुशल व सुरक्षित स्नान के लिये पुलिस के आला अफसर मेला क्षेत्र में निरन्तर डटे रहे। स्नानार्थियों मे धर्म आस्था के प्रति काफी उत्साह देखने को पाया गया।मकर संक्रान्ति का पर्व व स्नान पुलिस बल के अथक प्रयासों के फलस्वरूप सकुशल व सुरक्षित सम्पन्न हुआ ।
0 Comments