Ticker

6/recent/ticker-posts

सैनी चौराहे पर अभियान चलाकर हटवाया गया अतिक्रमण, पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों को दी चेतावनी...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी : जनपद में सैनी चौराहे पर चारों तरफ अवैध तरीके से दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था जिसे पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाकर खाली करा दिया है, काफी समय से स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि सैनी चौराहे पर दुकानदारों ने रोड पर अतिक्रमण कर लिया है जिससे आवागमन में वाहनों और स्थानीय नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसका संज्ञान लेते हुए सोमवार को पुलिस प्रशासन ने एक टीम गठित कर अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर कार्यवाही किया है ।

इस दौरान रोड किनारे पटरियों पर लगी दुकानों को पुलिस द्वारा हटवाया गया साथ ही उन्हे चेतावनी दी गई कि दोबारा अगर उन्होंने रोड पर आक्रमण किया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी, इस अभियान की टीम में उप जिलाधिकारी सिराथू सिराथू तहसीलदर, सीओ सिराथू केजी सिंह, हेड कांस्टेबल फारूख ख़ान समेत थाना सैनी के पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments