ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के भगौतीगंज में किराये के मकान में रहने वाली एक महिला नए नए स्वांग रचकर युवकों को फंसाने और उनकी झूठी शिकायत करने का चलन बना लिया है, उक्त महिला की शादी कानपुर में हुई थी पति से तलाक होने के बाद वह सराय अकिल के भगौतीगंज में किराए के मकान पर रहती है जिसके दो बच्चे भी हैं हाल ही में महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए जीशान नाम के व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर 7 सालों से उसके साथ दुराचार करने का आरोप लगाया है, वहीं आरोपी जीशान की मां रेशमा का कहना है कि जीशआन ने महिला को उधार पैसा दिया था जिसके मांगने पर वह झूठा मामला बनाकर उसे फंसा रही है, बतादें कि सराय अकिल थाना क्षेत्र के भगौतीगंज निवासी रेशमा बेगम पत्नी इरफान का आरोप है कि उक्त महिला ने उसके लड़के जीशान से उधार के तौर पर काफी पैसा लिया था जब जीशान ने पैसा वापस मांगा तो उक्त महिला ने षड्यंत्र रच कर उसे अपने साथ शादी का झांसा देकर दुराचार करने का आरोप लगा दिया, जिसकी शिकायत महिला ने कई जगह उच्चाधिकारियों से करके पीड़िता के लड़के पर दबाव बना रही है उक्त महिला द्वारा दी गई धमकी की कई आडियो रिकार्डिंग पीड़िता पास मौजूद है ।
उक्त महिला पहले भी कई लोगों पर इसी प्रकार आरोप लगाकर उनसे पैसे की मांग कर चुकी है, पीड़िता ने बताया कि उसका लड़का मुंबई में रहकर मजदूरी करता है जबकि उसका यहां ज्यादा आना जाना भी नहीं होता है, वहीं महिला ने पूर्व में गोलू, समीर मल्ला, मुनीर अहमद, फैसल, नाम के युवकों पर इसी तरह शोषण करने का आरोप लगा चुकी है स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद कई बार महिला को झूठा साबित किया है, महिला की ऐसी करतूतों से रोषित होकर भगौतीगंज मुहल्ले के कई सामाजिक लोग मोहम्मद जावेद, अशमिनी कन्नौजिया, समीर मल्ला ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिलकर महिला द्वारा झूठी शिकायत किए जाने की जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments