रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड मूरतगंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बीखमपुर में ग्राम सचिव से लेकर ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र द्वारा मिलकर आवास दिलाने के नाम पर अवैध वसूली की गई है वसूली के बावजूद भी उन्हें आवास नही मिल पाया है जिससे नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को मूरतगंज ब्लाक कार्यालय का घेराव किरके जमकर नारेबाजी किया, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आवास के नाम पर दस दस हजार रुपए वसूले गए हैं लेकिन अभी तक उन्हे आवास नहीं मिला है, पूरा मामला मूरतगंज ब्लाक क्षेत्र के बीखमपुर गांव का है जहां के दर्जनों भर ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर दस दस हजार वसूले जाने के बावजूद भी उन्हें आवास नहीं दिया गया है ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कई बार अधिकारियों से किया लेकिन अभी तक आरोपियों पर कार्यवाही नहीं किया गया है ।
जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीण आवास नही मिलने पर नाराजगी जताते हुए मूरतगंज ब्लाक कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र ने कई लोगों से आवास के नाम पर रुपए ले लिए हैं लेकिन अभी तक आवास नही मिला है उन्होंने शिकायत पर और दस दस हजार रुपए की मांग की जा रही है नही देने पर आरोपी ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र गाली गलौज करते है ब्लॉक में मौजूद उच्च अधिकारी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करा दिया, वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर दोषी ग्राम पंचायत सचिव से लेकर ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र पर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments