Ticker

6/recent/ticker-posts

बार बालाओं के साथ डांस के दौरान अवैध तमंचा लहराने का वीडियो हुआ वायरल, दबंगों के हौसले बुलंद...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह 

महोबा : जनपद में तहसील कुलपहाड़ के अंतर्गत ब्लाक पनवाड़ी के महोबकंठ थाना के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत दुलारा में खुलेआम अवैध तमंचा लहराने का वीडियो सामने आया है जहां अहिरवार परिवार के यहां कुआं पूजन का प्रोग्राम हो रहा था उसी दौरान बार         
बालाओं के साथ डांस करने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है अब यह वीडियो महोबकंठ पुलिस के लिए सिरदर्दी बन गया है, मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दुलारा के कुछ दबंग प्रगति के लड़के के कुआं पूजन के प्रोग्राम में बार बालाओं के साथ डांस करते और अवैध कट्टा लहराते हुए देखे गए हैं यह लड़के गांव के ही दबंग अहिरवार परिवार के बताए जा रहे हैं जो गांव में खुलेआम गुंडई करते हैं और लोगों के ऊपर हरिजन एक्ट लगवाने की धमकी देते रहते हैं, अब देखना है कि महोबकंठ पुलिस इन दबंगों पर क्या कार्यवाही करती है या मामले को रफा दफा कर देती है ।

Post a Comment

0 Comments