ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद के चरखारी कोतवाली के कांशी राम कॉलोनी में रह रहे अफसाना पत्नी हसीन खान के साथ सुरेश श्रीवास ने बीती रात नशे में आकर महिला को अकेला पाकर उसके साथ हाथापाई करते हुए छेड़छाड़ किया, जब इसकी शिकायत लेकर महिला थाना पहुंची और अपनी तहरीर देकर वापस लौटी तब दबंग सुरेश ने अपने कुछ साथियों को लेकर फिर से उसे डराया धमकाया और उसके पति के आटो गाड़ी में लाठी डंडों से तोड़फोड़ भी किया, महिला ने बताया कि उसके पति कबाड़ का काम करके अपना परिवार चलाते हैं तथा अपनी आटो से गांव में जाकर फेरी लगाते हैं, जिससे उसकी रोजई रोटी चलती है, महिला ने बताया कि उसके पति कुछ दिनों से बाहर हैं जिसे अकेला पाकर सुरेश नामक दबंग व्यक्ति जो कि उसके बगल में कांशी राम कॉलोनी में ब्लॉक नंबर 12 में रहता है आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करता है तथा भद्दी भद्दी गालियां देकर उसे परेशान करता रहता है, महिला काफी दिनों से परेशान तथा डरी सहमी हुई है, महिला के साथ रह रही उसकी मां ने बताया कि बीती रात दबंग ने आकर उन्हें जान से मारने की धमकी दिया है कि यदि दोबारा पुलिस को सूचना दिया तो उसको और उसके पति को जान से मार दिया जाएगा, अब देखना है कि चरखारी पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर के दबंगों पर कार्यवाही करती है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है ।
0 Comments