रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र में स्विफ्ट कार और महिंद्रा पिकअप लूटने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया है, मिली जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक बलराम सिंह चौकी प्रभारी रहिमाबाद थाना पिपरी द्वारा काठगांव मोड़ से चोरी व लूट गिरोह के अन्तर्जनपदीय सक्रिय अपराधी अभियुक्त मोहम्मद हमजा पुत्र मोहम्मद नूर अहमद निवासी मंदरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को पिपरी पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी 27 जनवरी को पिपरी थाना क्षेत्र में स्वीफ्ट कार और महेन्द्रा पिकअप से तमंचा लेकर अन्य साथियों के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, जिन्हें सूचना पर उप निरीक्षक बलराम सिंह द्वारा मय हमराही फोर्स के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, तालासी में आरोपी के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद पिकअप नंबर UP 71 BT 0331, एक अदद कार नंबर- UP 78 CB 5910, जिसके क्रम में 207 एमबी एक्ट में सीज एवं 10700 रुपया नगद चोरी का बरामद हुआ इस संबंध में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में भेज दिया ।
0 Comments