Ticker

6/recent/ticker-posts

दबंग महिला ने घर में घुसकर महिला को पीटा, गिरकर हुई चोटहिल, पुलिस को गुमराह करके दर्ज कराया मामला...

रिपोर्ट-राजकुमार

कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलिहावां देह गांव में एक दबंग महिला का आतंक छाया हुआ है, बीते दिनों दबंग महिला ने एक पीड़ित महिला सकीना पत्नी चांद बाबू के घर में घुसकर अपने परिजनों के साथ जमकर मारपीट किया और डंडा और ईट पत्थरों से पीटकर महिला को घायल कर दिया, इसी बीच बचाव में वह पैर फिसल जाने से गिर गई जिससे उसके सर में चोट लग गई, इसी का फायदा उठाकर आरोपी दबंग महिला ने चौकी मूरतगंज में पीड़ित महिला के खिलाफ झूठी तहरीर देकर पुलिस को गुमराह किया और मामला दर्ज करा दिया, वहीं पीड़ित महिला सकीना का आरोप है कि चौकी पुलिस का एक सिपाही महिला से सांठगांठ बनाए हुए हैं जिसके चलते उसके द्वारा दी गई शिकायती पत्र पर कार्नयवाही हीं होती और दबंग महिला के झूठे आरोपों को पुलिस सत्य मानकर कार्यवाही करती है ।

इससे पहले भी कई बार दबंग महिला पीड़ित महिला को पीट चुकी है, पूरा विवाद महिला के घर के सामने खाली पड़ी भूमि को लेकर चल रहा है पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी दबंग महिला और उसके परिजन जबरन उसकी पुश्तैनी जमीन में हैंडपंप लगाना चाहते हैं इसका विरोध जब पीड़ित महिला ने किया तो उपरोक्तों ने मिलकर उसे जमकर लाठी डडों से पीट दिया, पूरे मामले की शिकायत करते हुए पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है ।

Post a Comment

0 Comments