रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जनपद के चायल ब्लॉक अंतगर्त कुछ महीने पहले गणेश हास्पिटल तिल्हापुर मोड़ पर बिना रजिस्ट्रेशन व फर्जी डिग्री के चला रहा था हास्पिटल। एक गरीब परिवार हरिश्चन्द्र पुत्र अमृत लाल निवासी दरियापुर मजरा- रनिहापर थाना पिपरी का अनुसूचित जाति का गरिब व्यक्ति ने अपने पत्नी काजल देवी के बच्चेदानी में दिक्कत थी। प्रार्थी अपने पत्नी को लेकर श्री गणेश हास्पिटल एण्ड अल्ट्रासाउंड सेन्टर तिल्हापुर के हास्पिटल में दिखाने ले गया तो डॉ0 अरविन्द गुप्ता और डॉ0 संध्या साहू प्रार्थी के पत्नी को जब दिखाया तो दोनों डाक्टरों ने प्रार्थी की पत्नी को देखकर बताया कि बिना आपरेशन के तुम्हारी पत्नी ठीक नही होगी। और दोनों डाक्टर ने बताया कि तुम्हारी पत्नी का बच्चेदानी का आपरेशन करना पड़ेगा, नही तो तुम्हारी पत्नी की मौत हो जाएगी। तब प्रार्थी ने डॉक्टर से पूछा कि खर्च कितना लगेगा डॉक्टर ने बताया कि आप हमें ठीका दे दो तब प्रार्थी ने पूछा पैसा कितना लगेगा। डॉक्टर ने ₹900 हजार में दवा सहित ठीक करने का ठेका ले लिया है, प्रार्थी ने अपनी पत्नी को लगभग 15 दिन से भर्ती कर रखा था। जबकि प्रार्थी की पत्नी की तबियत उसी तरह था और प्रार्थी उस समय कुल डाक्टर को ₹15000 हजार रूपये दे चुका था। जब प्रार्थी डाक्टर से कहता है, कि तुमको हमने ₹9000 हजार रूपये में ठेका दिया है, तो डॉक्टर ने प्रार्थी को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करता है, और कहता है, कि हम लोग किसी मरीज को सही चीज बता देंगे तो कोई हमारे पास आएगा। प्रार्थी बीते 21/02/2022 को शाम को लगभग 07 बजे जब डाक्टर साहब से बताया कि तुम हमारी पत्नी को ठीक नही कर पा रहे हो, तो डॉक्टर ने प्रार्थी को गाली-गलौज और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भगा दिया था। प्रार्थी की पत्नी को हास्पिटल में भर्ती करके ₹50000 हजार रूपये लेकर आओगे तभी हास्पिटल से निकालूँगा नही तो नही निकालूँगा, साले मैं तुम्हारी पत्नी को जहर का इंजेक्शन लगाकर मार दूंगा। आज पीडित ने मीडिया से बताया कि ये हास्पिटल तिल्हापुर से भागकर बेनीराम कटड़ा चौराहे पर यश जी हास्पिटल के नाम से फिर से बिना डिग्री, बिना रजिस्ट्रेशन के चला रहा है। और शासन-प्रशासन को मूर्ख बनाकर रखा है। कई बार हास्पिटल संचालक नाम बदल-बदल कर चलाता रहता है। लोगों से ईलाज के लिऐ मोटी-मोटी रकम वसूलता रहता है। पीड़ित ने बताया कि कौशाम्बी सीएमओ साहब इस पर कोई कार्रवाई न करके बहुत बड़ी भूल कर रहे है। और मरीजों को बेवकूफ बना रहे है। सीएमओ साहब ने गणेश हास्पिटल संचालक के खिलाफ पुलिस को सूचित किया था कि हास्पिटल पर कानूनी कार्रवाई करके इन्हें गिरफ्तार करे, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नही की है। अब यही हास्पिटल संचालक बेनीराम कटरा पुलिस चौकी के समीप यश जी हास्पिटल के नाम से जोरों-शोरों से चला रहा है। और प्रशासन मूर्ख बनी बैठी है। पीड़ित ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है, और हास्पिटल के संचालक पर कानूनी कार्रवाही की मांग की है।
0 Comments