Ticker

6/recent/ticker-posts

अचला सप्तमी पर मेला क्षेत्र में उमड़ा हुजूम, मेला पुलिस दिखी सजग और सतर्क...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद में तीर्थराज प्रयाग के संगम नगरी मे आयोजित होने वाले  माघ मेला मे श्रद्धालुओं, सैलानियों  का संगम मे स्नान, भ्रमण का सिलसिला निरन्तर जारी है,आज दिनांक 28.01.2023 को *अचला सप्तमी* होने पर मेला क्षेत्र में गंगा स्नान के लिए और शनिवार के दिन लेटे हुये हनुमान जी को निशान चढाने व दर्शन के लिये काफी संख्या मे श्रद्धालुओ का हुजूम उमड़ पड़ा। मेला क्षेत्र मे विभिन्न जनपदों की प्रदर्शनियाँ, झूला तथा विभिन्न धार्मिक संगठनो द्वारा निकलने वाली शोभायात्रायें श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बनी हुयी है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला *डा0 राजीव नारायण मिश्र* IPS के दिशा निर्देशन मे मेला क्षेत्र में समुचित पुलिस प्रबन्ध किए गए है एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर  तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।मेला क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ होने से  *पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम* के माध्यम से लगातार अनुरोध किया जा रहा कि श्रद्धालु/स्नानार्थी अपनी गाड़ी को पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें जिससे मेला क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो,मेला क्षेत्र में 5 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला स्वयं मेला क्षेत्र में एटीएस के साथ भ्रमण सील होकर पार्किंग स्थलों,महत्वपूर्ण चौराहों,संगम नोज पर लगातार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा रहे थे एवं श्रद्धालु /स्नानार्थियो का कुशलछेम भी लेते रहे।

Post a Comment

0 Comments