Ticker

6/recent/ticker-posts

इंडियन आयल के तेल टैंकर से तेल चोरी करने का वीडियो वायरल, एसपी ने दिए कार्यवाही के आदेश...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : क्षेत्र के जाठी गांव के नजदीक एक टैंकर को रोककर उससे 12 मई 2021 को तेल चोरी किया जा रहा था मामले में वीडियो वायरल हुआ था जिस पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अभिन्दन सिंह के आदेश पर उसे पकड़ा गया था, मामले में पुलिस ने टैंकर को सीज कर दिया था, लेकिन तेल चोरी कर रहे आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, मंगलवार को विवेक कुमार ने जब मामले की शिकायत पेट्रोलियम मंत्रालय, इंडियन आयल तथा पुलिस अधीक्षक से किया, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश करते हुए पूरे मामले की जांच सीओ मंझनपुर को दे दिया, तेल चोरी जैसे गंभीर मामले में पुलिस के खेल की शिकायत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ, अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए सराय के थाना क्षेत्र के चितापुर गांव निवासी हरीशचंद्र मिश्रा के पुत्र विवेक ने बताया कि 12 जून 2021 को इंडियन आयल के टैंकर से तेल चोरी किया जा रहा था जिसका उसने वीडियो भी बनाया था तथा मामले की शिकायत किया तो पुलिस ने पहुंचकर गाड़ी पकड़ लिया था कार्यवाही की बात कही थी, उन्हे लगा कि कार्रवाई कर दी गई है ।

अब उसे पता चला है कि तेल चोरी कर रहे सराय कि चौराहा निवासी नान भैया तथा सुदीप केसरवानी को पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायती पत्र देते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग किया, सरकारी टैंकर से तेज चोरी जैसे गंभीर आरोप में पुलिस के द्वारा खेल किए जाने के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने मामले की जांच सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण को सौंपा है साथ ही मामले में त्वरित मुकदमा पंजीकृत कराए जाने का आदेश जारी किया है ।

Post a Comment

0 Comments