रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में थाना करारी अंतर्गत 24 जनवरी 2023 की रात्रि को कुतुब आलमपुर गांव में दूधिया की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है दूधिया की हत्या में शामिल एक अभियुक्त फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 25000 का इनाम घोषित किया है पुलिस सूत्रों ने बताया कि अय्याशी और अवैध संबंधों के चलते दूधिया की गोली मारकर हत्या की गई थी, घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के कुतुब आलमपुर गांव निवासी बलराम सिंह यादव उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजाराम 24 जनवरी की रात्रि 11 बजे दूध बेचकर अपने घर जा रहे थे गांव के बाहर कुछ लोगों ने उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई, दूधिया को गोली मारने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए इस मामले में थाना करारी पर मुकदमा बनाम सोनू यादव पुत्र शारदा प्रसाद, पप्पू पुत्र लल्लू यादव एवं एक अन्य अज्ञात पंजीकृत किया गया था, घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमों का गठन कर शीघ्र सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि हत्या के मुख्य अभियुक्त सोनू यादव पुत्र शारदा प्रसाद निवासी कुतुब आलमपुर थाना करारी की बात गांव की एक युवती से होती थी, अभियुक्त द्वारा युवती के मना किये जाने के बावजूद भी बात करने का प्रयास और उसे परेशान किया जाता था, जिसका युवती के परिवार वाले विरोध करते थे, मृतक बलराम युवती के परिवार वालों के करीबियों में से थे सोनू मृतक के गांव का ही था इसलिये उनके द्वारा सोनू को बार बार समझाया और डाटा गया जिससे सोनू मृतक बलराम से खुन्नस रखने लगा था, ऐसे में सोनू ने अपने अन्य साथियों गुड्डू, विनोद और मनीष उर्फ पुन्ची के साथ मिलकर मृतक बलराम को मारने की योजना बनाई, मुख्य अभियुक्त सोनू को मृतक बलराम के आने जाने के रास्ते का और समय का बखूबी पता था, दिनांक 24 जनवरी 2023 को चारों दोस्तों ने मिलकर पहले बिरयानी खायी और शराब पिया फिर साथ मिलकर बलराम को गोली मार दिया जिससे मौके पर ही बलराम की मृत्यु हो गयी ।
एसओजी टीम और थाना करारी पुलिस द्वारा सर्विलांस सेल की सहायता से घटना में शामिल 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है, अभियुक्तों के कब्जे से 1 अदद तमंचा 315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया तथा निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी, पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्या के मुख्य अभियुक्त सोनू यादव पुत्र शारदा प्रसाद की गिरफ्तारी के लिये 25,000 का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
0 Comments