रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में 28 जनवरी 2023 को अपना दल यस जिला संगठन की मासिक समीक्षा बैठक जिला कार्यालय मंझनपुर मुख्यालय में जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई, इस बैठक में बूथ स्तर तक के संगठन की समीक्षा तीनों विधानसभा के जोन अध्यक्ष से लिखित रूप से जिला अध्यक्ष को सौंपा तथा बाकी कार्य जल्द ही करके पूरा संगठन बनाने का संकल्प लिया, आगे बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री जवाहर सिंह पटेल बादशाह जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री भानु प्रताप सिंह पटेल कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश मौजूद रहे, बैठक में जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताया कि बहुत जल्द जिले में माननीय कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जी का कार्यक्रम लगेगा इसके लिए कार्यकर्ता कार्यक्रम सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू करें एवं तैयार रहें, विधानसभा मंझनपुर में अश्विनी कुमार पटेल को जिला संगठन के सहमति से विधानसभा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया, साथ ही सभी उपस्थित लोगों ने ध्वनिमत से अश्विनी कुमार सिंह पटेल का समर्थन किया एवं स्वागत किया, इस बैठक में डॉक्टर चंदन पाल जिला उपाध्यक्ष, सूबेदार पटेल कोषाध्यक्ष, सूबेदार पटेल, राममिलन पटेल, गुलशन, जीशान वारसी, कलीम हाशमी, रामबाबू सरोज, लल्लू राम पटेल, सर्वेश सिंह पटेल, महेश सिंह पटेल, देवनारायण सरोज, रंजीत कुमार सरोज, प्रहलाद सिंह, बृजेश गौतम सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 Comments