Ticker

6/recent/ticker-posts

लगातार बारिश से गिरी मकान की दीवार, जल निकासी व्यवस्था न होने से ग्रामीणों में आक्रोश...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चरवा थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुर मजरा रतगहां गांव में बीती रात एक घर की पुरानी दीवार गिर गई। यह हादसा लगातार हो रही बारिश और जलभराव के कारण हुआ। पीड़ित गृहस्वामी राजेश कुमार पुत्र राम सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के चलते उनके घर के पास पानी भर गया। गांव में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सारा पानी उनके घर की ओर बहता है, जिससे घर की नींव कमजोर हो गई और अंततः बीती रात एक बड़ी दीवार गिर गई। राजेश कुमार ने ग्राम पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के बाहर जल निकासी की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की गई है। प्रशासन को कई बार सूचना देने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसका नतीजा अब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

गांववासियों का कहना है कि यदि समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्रवाई की होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था सुधारने और प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments