रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजी है, व्यपारियों ने इस मौके पर दुआ मंगा की देश ओर प्रदेश मे हमेशा भाई चारा अमन और शांति कायम रहे हमारा भारत खूब तरक्की करें, इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी एवं महानगर अध्यक्ष सैफ अहमद मौजूद थे इस चादर को ले जाने वाले पत्रकार शम्स ताज है जो की अजमेर शरीफ में व्यापारियों की तरफ से पेश करेंगे, चादर प्रमुख रूप से आनंद जी टंडन, मुहम्मद आसिफ, मुसाब खान, मेहताब अहमद, आशु टंडन, हाजी गुफरान, रसीद अहमद, उज्वल टंडन, इशान खान, अल्तमश खान, राज कुमार सिंह ठाकुर, अब्दुल्लाह नक़वी, इरफ़ान अहमद, ओसामा मज़हर के साथ अन्य व्यापारी मौजूद रहे ।
0 Comments