Ticker

6/recent/ticker-posts

पन्नोई गांव में कीचड़ पर चलने को मजबूर ग्रामीण, ग्राम प्रधान और सचिव की मनमानी से नाली, खड़ंजा ध्वस्त...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड मूरतगंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पन्नोई में इन दिनों ग्राम प्रधान और सचिव की मनमानी के चलते ग्रामीण कीचड़ युक्त सड़कों पर चलने के लिए मजबूर हैं, एक तरफ प्रदेश की सरकार स्वच्छ भारत मिशन का आइना दिखाकर प्रदेश की हर ग्राम पंचायत को साफ सुथरा बना रही है, वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत के जिम्मेदार ही सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं, पूरी ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार लगा हुआ है ग्राम पंचायत के रहने वाले राम लखन पुत्र मेवा लाल ने आईजीआरएस से शिकायत करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को बताया कि उनके घर के अगल बगल स्थित खड़ंजा सड़कों पर दोनों तरफ साल के 12 महीने कीचड़ भरा रहता है, पीड़ित ने बताया कि दोनों सड़कों पर उनके निकलने के मुख्य द्वार हैं जिससे आवागमन करने में पूरे परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ऐसा इसलिए कि ग्राम पंचायत में बनी सभी नालियां ध्वस्त हो गई है सफाई कर्मी भी साफ सफाई करने नहीं आता है, जबकि ग्राम प्रधान ने नाली और खड़ंजा निर्माण के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया है, ग्राम पंचायत में पीड़ित के घर के अगल बगल फैली कीचड़ युक्त गंदगी के कारण तमाम तरह की मौसमी संक्रमण वाली बीमारियां भी फैल रही है, जिससे आए दिन पीड़ित के घर में कोई ना कोई बीमार हो जाता है इन समस्याओं की शिकायत कई बार ग्राम सचिव और ब्लाक के जिम्मेदारों से किया लेकिन दिलासा देकर मामले को टाल दिया जाता है अब पीड़ित ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments