ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में हमलावरों के द्वारा बेखौफ तरीके से सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है माफिया अतीक अहमद के कट्टर विरोधी बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला किया गया है, शुक्रवार की शाम उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग और बम चले हैं, वारदात में उमेश पाल की हत्या कर दी गई है साथ ही उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले भी घायल हो गए हैं सभी को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट में वकालत करने वाले उमेश पाल को कोर्ट से वापस लौट रहे थे पांच बजे के बाद उनके धूमनगंज स्थित आवास के बाहर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उनपर हमला कर दिया, जिसका वीडियो सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गया है उनके ऊपर बम से भी हमला किया गया है, बताया जा रहा है कि इस घटना में उमेश पाल की मौत हो गई है और गनर की हालत नाजुक बताई जा रही है फिलहाल धूमनगंज में बेहद तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है, पुलिस के आला अफसर घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं ।
गौरतलब है कि 25 जनवरी 2005 को शहर पश्चिमी से बसपा विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसी अंदाज में राजू पाल हत्याकांड के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल के ऊपर भी दिन दहाड़े गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया गया है बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप बाहुबली सांसद अतीक अहमद और उसके भाई विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के ऊपर लगा था, पुलिस कमिश्नर ने उमेश पाल की मौत की पुष्टि करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया है उनका कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा किया जाएगा ।
0 Comments