Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू पासी पर जानलेवा हमला, अतीक अहमद के करीबी पर लगा आरोप...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


प्रयागराज : जनपद में जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपलगांव में रविवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया। यहां कोयलहा गांव निवासी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख चायल सोनू पासी पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सोनू पासी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को पहले ही अपनी हत्या की आशंका जताई थी। आरोप है कि अतीक अहमद के करीबी माने जाने वाले जयप्रकाश दुबे, जे.पी. मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया। हमलावरों ने सोनू पासी पर पिस्टल सटाकर हत्या की कोशिश की और उन्हें बुरी तरह पीटा। मारपीट में उनका हाथ भी फैक्चर हो गया।

सोनू पासी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हल्का पुलिस की मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ यह हमला जमीन कब्जे के विवाद के चलते किया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments