ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के जनका और मीरपुर गांव के बीच बाग में स्थित एक कुएं में आज सुबह एक राहगीर गिर गया। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी को सड़क पर खड़ा कर बाग में सरीफा की पत्तियां तोड़ने गया था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह कुएं में गिर पड़ा। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कराया। कुएं में जहरीली गैस होने की संभावना जताई जा रही है, जिस कारण पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया है। मृतक सैनी थाना क्षेत्र के रूप नारायण का पुरवा गांव का निवासी बताया जा रहा है, जो अपनी पत्नी के साथ रतगहां से दवा लेकर मीरपुर लल्ली जा रहा था।
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल कुएं में नीचे देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवक की मृत्यु हो चुकी है, हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
0 Comments