Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएम योगी की ऑनलाइन गोष्ठी का हुआ प्रसारण, पालिका अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं ने सुना प्रसारण...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

महोबा : जनपद में शासन स्तर से प्रसारित विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 ऑनलाइन गोष्ठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर पंचायतें ही विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश 2047 की परिकल्पना को साकार करेंगी। उन्होंने पंचायतों को वार्षिक कार्ययोजना में नवाचार और आय संवर्धन को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि 'विकसित यूपी 2047' केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामूहिक चेतना और जनभागीदारी का ऐतिहासिक संकल्प है। उन्होंने बताया कि विषय पर विधानमंडल के मानसून सत्र में 27 घंटे की विशेष चर्चा की गई थी और अब तक 11 लाख से अधिक लोग अपने सुझाव साझा कर चुके हैं। प्रत्येक जनपद से तीन और प्रदेश स्तर पर पाँच सर्वश्रेष्ठ सुझावों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिला और क्षेत्र पंचायतों में विकसित यूपी 2047 विषय पर संगोष्ठियाँ आयोजित हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हर ग्राम, ब्लॉक और जिला आत्मनिर्भरता और सुशासन का प्रतीक बनेगा, तब उत्तर प्रदेश विकसित भारत 2047 का पथप्रदर्शक राज्य बनेगा।

चरखारी में प्रसारण सुनने के दौरान पालिका अध्यक्ष मंजू कुशवाहा (प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा), सभासद जीतेन्द्र प्रताप सिंह परमार, राम महाराज, रामसेवक सैनी, शैलेन्द्र तिवारी, वरिष्ठ लिपिक अय्यूब खां, तेज प्रताप सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ सक्सेना, सफाई नायक नईम खां और बॉबी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments