रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के पंचम होटल के पास हाईवे पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जीवनगंज निवासी रामराज (45 वर्ष) पुत्र बंसीलाल पटेल अपनी बहन से मिलने गरीब का पुरवा जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रामराज ऑटो से उतरने के बाद सड़क किनारे पैदल अपनी बहन के घर जा रहे थे। जैसे ही वह पंचम होटल के पास पहुंचे, कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। घटना की जानकारी मिलते ही घायल की बहन व परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
0 Comments