Ticker

6/recent/ticker-posts

डेढ़ वर्षीय पुत्र की हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार, पूरामुफ्ती पुलिस ने भेजा जेल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र की पुलिस ने एक जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र की हत्या करने वाले आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सनी कुमार पुत्र कंचन कुमार निवासी मोहिउद्दीनपुर भरेठा, थाना पूरामुफ्ती के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने ही मासूम पुत्र के मुँह में कपड़ा डालकर गला दबा दिया। गंभीर हालत में शिशु को परिजन अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मु0अ0सं0-169/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 29 सितम्बर को मनौरी ऑटो स्टैण्ड फ्लाईओवर के पास से आरोपी को दबोच लिया। 

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उप निरीक्षक वरुणकान्त प्रताप सिंह, कांस्टेबल संजीत कुमार और कांस्टेबल सतीश यादव शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Post a Comment

0 Comments