Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉक्टरों की मनमानी के चलते मरीज हुए परेशान, स्वास्थ्य केंद्र में समय से नहीं आती महिला डॉक्टर...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौरहरी में आज 10 बजे ताला लगा पाया गया था, गौरहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जो महिला कर्मचारी तैनात है कभी टाइम से नही आती है और फिर जब मरीज अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आये थे, ग्राम प्रधान खलक सिंह ने कहा कि मैडम नहीं आई हैं, वहां मौजूद डॉक्टर भूपेंद्र यादव ने कहा कि आज मैडम छूट्टी लिए है
और मैडम डॉक्टर प्रीति गुप्ता जो राठ से आती हैं बताया जा रहा है कि हफ्ते में दो तीन दिन ही आती है लोगों ने  सीएमओ से  इस बात की शिकायत की मगर गौरहरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई सुधार नहीं आया है, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और मनमानी का यह कारनामा कोई नया नहीं है, डॉक्टरों की लापरवाही और मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्रवाई कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments