Ticker

6/recent/ticker-posts

सकिपा की मासिक बैठक संपन्न, किसानो की समस्यायों को लेकर आंदोलन करेगी सकिपा- अजय सोनी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में समर्थ किसान पार्टी की मासिक बैठक बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में हुई इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के नेता अजय सोनी ने किया, बैठक में पार्टी के जिला स्तरीय तमाम कार्यकर्ता उपस्थित हुए इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय सोनी ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं के ग्राम या कस्बे में बैठक होनी चाहिए। इससे कार्यकर्ताओं के संपर्क में आने वाले लोग भी पार्टी में शामिल होंगे, इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि कौशांबी जनपद में किसानो का भारी शोषण हो रहा है किसानो की कही भी सुनाई नही हो रही है, किसान परेशान हैं इसे कत्तई बर्दाश्त नही किया जायेगा और जल्द ही समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे किसानो की समस्यायों को लेकर जिला स्तरीय आंदोलन किया जाएगा, इस अवसर पर पार्टी ने जल्द ही गांव गांव जाकर किसानो से संपर्क करने का निर्णय लिया, इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम चंद्र केसरवानी, जिलाध्यक्ष जयलाल चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सुरजीत वर्मा, जिला जिला महासचिव शैलेंद्र मिश्रा, जिला सचिव फूलचंद्र लोधी, आर डी गर्ग, घसीटे सरोज आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments