रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में आज मंगलवार को सुबह लगभग 10:00 बजे बमरौली गांव में मजदूरी कर रहे दो व्यक्तियों के ऊपर दीवार गिरने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झगरू लाल के यहां बाउंड्री वॉल का काम चल रहा था, जिसमें कच्ची दीवार को गिरा कर नया निर्माण करना था, जिसमें 2 मजदूर इस कार्य में लगे थे शारदा प्रजापति उम्र लगभग 55 वर्ष एवं लालचंद कोरी लगभग 60 वर्ष रदगहां रसूलपुर के निवासी थे, जब दीवार गिरी तो एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई, और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जा रहे थे, जो रास्ते में दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुरामुफ्ती थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह को दी गई तो मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है, कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो, होगी उचित कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments