रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बालू घाट कटरी बालू लेने गए ट्रैक्टर चालक का ट्रैक्टर बिजली खंभे से टकरा गया, जिससे ट्रैक्टर में आग लग गई और ट्रैक्टर चालक की जलकर मौत हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, मिली जानकारी के मुताबिक बीरेंद्र पटेल उम्र 23 वर्ष पुत्र शिवमूरत पटेल निवासी चैनी का पुरवा लाल गोपाल गंज जनपद प्रयागराज अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर मंगलवार को यमुना नदी के कटरी बालू घाट पर बालू लादने गया था, बालू की पर्ची कटाकर चालक जैसे ही नीचे बालू लोड करने जा रहा था ट्रैक्टर ट्राली बिजली के खम्भे से टकरा गयी बिजली खंभे से ट्रैक्टर ट्राली टकरा जाने के बाद ट्रैक्टर ट्राली में आग लग गई और चालक की उसी में जलकर मौत हो गई ।
इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही बालू घाट पर मजदूर और ठेकेदारों की भीड़ लग गई जिसके बाद मामले की सूचना चालक के परिजनों के साथ पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, बताया जा रहा है कि मृतक के छोटे छोटे दो बच्चे हैं मामले की जानकारी जैसे ही परिवार तक पहुंची परिवार में कोहराम मच गया है ।
0 Comments