रिपोर्ट-संदीप सिंह
कौशाम्बी : जनपद के मंझनपुर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में दवाइयों का वितरण सही ढंग से नहीं होने के कारण लोगों की लम्बी भीड़ लग जाती है, इन दिनों जनता गर्मी के कारण परेशान हो रही है लेकिन जिम्मेदारों से कोई लेना देना नहीं है दवा वितरण काउंटर पर जिसको दवाइयां वितरण करने की जिम्मेदारी दी गई है वह मौज मस्ती करते हुए बैठा रहता है मरीजों की लगी लंबी लाइन यह बता रही है कि जिला अस्पताल में किस तरह से स्वास्थ्य कर्मी मनमानी कर रहे हैं जिसके चलते लोगों को भारी जहमत उठानी पड़ती है, अस्पताल के चीफ मेडिकल अधीक्षक भी इस मामले को अनदेखा करते हैं वितरण की सही व्यवस्था ना होने के कारण दवा वितरण काउंटर पर लोगों की लंबी भीड़ लग जाती है, वही काउंटर पर बैठा कर्मचारी 2 बजते ही काउंटर छोड़कर रफूचक्कर हो जाता है कितने मरीजों को तो बिना दवाइयों के लौट जाना पड़ता है क्योंकि लाइन इतनी बड़ी रहती है कि लगभग 3:00 बजे तक खत्म होने का नाम ही नहीं लेती है, इससे जाहिर हो रहा है कि कहीं ना कहीं जिला अस्पताल की व्यवस्था चौपट है, लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments