रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में सैनी कोतवाली क्षेत्र के मेडुवा कनवार गांव का रहने वाला एक युवक चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावां ग्राम पंचायत का मजरा कूड़ापुर गांव में अपने रिश्तेदार कईब बारात में गया था, वहीं पर युवक की हत्या करने के बाद उसका शव गांव के बाहर बाग में पेड़ पर दुपट्टे से बांध दिया गया, घटनास्थल पर लाश इस तरह मिली हैं जैसे युवक की हत्या के बाद शव को पेड़ से बांधकर बैठा दिया गया हो, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर रिश्तेदार परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ लग गई, जिसके बाद मामले सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, मौके की परिस्थितियां चिल्ला चिल्ला कर हत्या की गवाही दे रहे हैं लेकिन उसके बाद युवक की मौत को पुलिस आत्महत्या में साबित करने पर लगी हुई हैं आखिर हत्या को आत्महत्या साबित कर हत्यारों को बचाने के पीछे थाना पुलिस की क्या मंशा है यह भी एक बड़ी जांच का विषय हैं ।
जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार गांव के मजरा मेडुवा निवासी रामेन्द्र सोनकर उर्फ छोटू सोनकर उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र इन्द्र भवन सोनकर की बहन चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावा के मजरा कूड़ापुर निवासी विजय सोनकर उर्फ डम्पु सोनकर पुत्र राजाराम सोनकर के साथ ब्याही है बताया जाता हैं कि मृतक युवक रामेन्द्र के बहनोई विजय सोनकर के चाचा के लड़के छोटू पुत्र पूनी उर्फ केदार की शादी में शामिल होने के लिए रामेंद्र सोमवार को अपने बहनोई के घर कूड़ापुर गया था और बहनोई के चचेरे भाई छोटू की बारात में शामिल हुआ लेकिन उसके बाद युवक गायब हो गया, सुबह गांव के बाहर दुपट्टे से युवक की लाश मिली तो युवक के बहनोई ने मौके पर पहुंचकर शव को पहचान लिया, जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर मृतक के परिजन रिश्तेदार और ग्रामीण पहुंच गए ।
मृतक के भाई रिंकू सोनकर ने 2 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया हैं चर्चाओं पर जाएं तो प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर लाश को गांव के बाहर पेड़ से बांध दिया गया है युवक की हत्या कर लाश को पेड़ से बांधने वाले कौन हैं यह गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी हैं ।
0 Comments