ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में विकास खंड के ग्राम गौरहरी में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ के समापन में हो रहे भंडारा में सेवा कार्य में लगे मोनू तिवारी पुत्र स्वर्गीय रामकुमार तिवारी के साथ गांव के 4 लड़कों ने बेवजह गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी, जिसकी लिखित शिकायत मोनू तिवारी द्वारा कोतवाली चरखारी प्रभारी को दी गई है कोतवाली में दी गई लिखित तहरीर में मोनू तिवारी द्वारा 4 लोगों को आरोपित किया गया है, आरोपितों के नाम इस प्रकार हैं अनमोल उर्फ रेहान मोहम्मद पुत्र कदीर मोहम्मद, सुशील चौरसिया पुत्र सुखदेव चौरसिया, रितु राजपूत पत्र शुघर सिंह, पवन अहिरवार पुत्र खलक सिंह बताते चलें कि पवन अहिरवार पुत्र खलक प्रधान का पुत्र जो प्रधानी रुतबा बनाए रखने के कारण उनके साथियों द्वारा मोनू तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम कुमार तिवारी से मारपीट की गई जिसे गंभीर चोटे आई हैं, सभी आरोपितों पर गाली गलौज व मारपीट के आरोप लगाए गए हैं, कोतवाली प्रभारी चरखारी सुनील कुमार सिंह द्वारा बताया गया की तहरीर मिल चुकी है, डॉक्टरी परीक्षण के उपरांत उचित विधिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।
0 Comments