रिपोर्ट-संदीप सिंह
कौशाम्बी : जनपद में जनपद विद्युत विभाग के कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम होकर कार्य कर रहे हैं विद्युत विभाग का यह रवैया नया नहीं है सरकारों द्वारा लाख प्रयासों के बाद भी विद्युत विभाग में कोई सुधार नहीं हो पाया है, इन दिनों माटी माटी गर्मी में लापरवाह विद्युत कर्मियों की अनदेखी और मनमानी के चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बतादें कि मंझनपुर विद्युत उप केन्द्र से कई गांवों को मिलने वाली विद्युत सप्लाई अक्सर ख़राब रहती है, आये दिन समय बेसमय कटौती होती रहती है रोज शाम 6 बजे से लाइट कट जाने के कारण लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो जाती है लोगों को पीने के पानी के लिए भी तरस जाना पड़ता है, ग्रामीणों का आरोप है कि सप्लाई खराब होने की बात कहकर विद्युत कटौती की जा रही है शिकायत करने पर भी उसे जल्दी दुरुस्त नहीं किया जाता है स्थानीय लाइनमैन भी खराब पड़ी विद्युत सप्लाई को सही करने में भी आनाकानी करते हैं अवैध धन की मांग करते हैं जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतें होती हैं, बेलगाम कर्मचारियों की मनमानी को उनके जिम्मेदार अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे उनका मनोबल सातवे आसमान पर पहुंच गया है जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते विद्युत विभाग के कर्मचारी पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments