रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के अनुपालन में थानाध्यक्ष मय हमराह हेड कांस्टेबल मुकेश चन्द, विनीत कुमार के साथ रवाना होकर देखभाल क्षेत्र मूरतगंज बाजार में मे मौजूद था तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मु0अ0सं0 95/23 धारा 2/3 (1) गैंगस्टर एक्ट माननीय न्यायालय मे आत्म समर्पण हेतु मंझनपुर गया है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है जिस पर थाना के पुलिसकर्मी मुखबिर की बात पर विश्वास करते हुए कचहरी रोड पर आये तो मुकबिर द्वारा डायट मैदान में खड़े व्यक्ति की ओर ईशारा करके हाथ बढ़ाया गया, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा था जिसके बाद देर नही करते हुए एक बारगी दबिस देकर उसे पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूझा गया तो ज्ञात हुआ कि पकड़ गया व्यक्ति मु0अ0सं0 95/23 धारा 2/3 (1) गैंगस्टर एक्ट थाना चरवा जनपद कौशाम्बी का वांछित अभियुक्त है जिसे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया ।
0 Comments