रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के लोकीपुर मजरा गोविंदपुर तेवारा ग्राम पंचायत निवासी त्रिभुवन सिंह पुत्र रामदीन ने क्षेत्राधिकारी चायल को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि 12 जुलाई की रात्रि को उनके गांव से 5 लोगों द्वारा मिलकर उसकी और उसके पड़ोसी की 2 भैंस चोरी की गई थी, जिसके बाद मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई थी जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया लेकिन पकड़े गए आरोपियों को पिपरी पुलिस ने जेल नहीं भेजा है, बताया जा रहा है कि जिनके ऊपर भैंस चोरी का आरोप है वह भैस चोरी में पहले भी जेल जा चुके हैं, शिकायतकर्ता ने पकड़े गए लोगों को छोड़ने का आरोप थाना पुलिस पर लगाया है, शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जिनके विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए हैं वह गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिससे प्रार्थी का परिवार दहशत में जी रहा है ।
0 Comments