रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में रविवार को संदीपन घाट थाना पुलिस ने थाना के लिए प्रस्तावित भूमि पर पहुंचकर पौध रोपण किया, हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा काजीपुर पुराने पक्के तालाब के बगल मे नवीन खाना बनाने की घोषणा की गई है, उसी भूमि पर हरियाली और पर्यावरण को बरकरार रखने के लिए पौधरोपण किया गया है बताया जा रहा है कि पुलिस टीम द्वारा 250 की तादाद में पौधे लगाए गए हैं, पौधरोपण के दौरान थाना अधक्ष दिलीप कुमार वहां मौजूद लोगों को संदेश दिया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम एक पौधा जरूर रोपण करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां पर्यावरण और हरियाली का महत्व जान सके, पर्यावरण की मानव जीवन में क्या उपयोगिता है तब समझ में आता है ।
जब व्यक्ति को ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, चमचमाती धूप से बदन जलने लगता है तब उसे हरियाली और छांव की कमी नजर आती है, इसीलिए हमें वृक्षों को संरक्षित करना चाहिए जिससे हमारी धरती हरी-भरी बनी रहे, इस पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार, एसआई धीरेंद्र कुमार, एसआई भगवान यादव, हेड कांस्टेबल मुकेश, हेड कांस्टेबल ललित, हेड कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल विनीत समेत कई अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे,
0 Comments