रिपोर्ट-संदीप सिंह
कौशाम्बी : जनपद में कड़ा धाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रसव पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, महिला के मौत के बाद परिजनों ने हाव हल्ला करना शुरू कर दिया जिसके बाद हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर समेत पूरा स्टाफ वहां से गायब हो गए, बताया जा रहा है कि इलाज में लापरवाही के चलते प्रसव पीड़ित महिला की मौत हुई है मृतका के परिजनों द्वारा हंगामा काटने के बाद से हॉस्पिटल में ताला लगा हुआ है, बताते चलें कि कड़ा धाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत सैनी में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रसव पीड़ित महिला पूजा देवी पत्नी मनोज कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई, महिला की मौत के बाद परिजनों ने हाव हल्ला करना शुरू कर दिया जिसके बाद हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर समेत पूरा स्टाफ वहां से गायब हो गए, हंगामे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया, मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सैनी क्षेत्र में प्रभा नाम के हॉस्पिटल से एक प्रसव पीड़ित महिला की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है जिस पर मामले की जांच करने के लिए एडिशनल सीएमओ को भेजा गया, जांच पड़ताल के दौरान उन्होंने बताया कि महिला का प्रसव पहले सीएससी कड़ा धाम में कराया गया था जहां पर जच्चा बच्चा दोनों ठीक ठाक थे, कुछ देर बाद महिला को चक्कर आने पर कड़ा धाम सीएचसी के चिकित्सको द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया था लेकिन परिजन उसे जिला अस्पताल ना ले जाकर सैनी में स्थित एक प्रभा नाम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है महिला की मौत के बाद से हॉस्पिटल बंद पड़ा है वहीं मृतका के शव को स्थानीय पुलिस द्वारा पीएम के लिए भेजवाया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
0 Comments