Ticker

6/recent/ticker-posts

जल-चौपाल के माध्यम से भूजल संरक्षण के बारे में दी गई जानकारी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : दिनांक 16 से 22 जुलाई 2023 तक भूजल सप्ताह के सफल आयोजन   हेतु   आज दिनांक 20-07-2023 को "यह संकल्प निभाना है-हर एक बूॅद बचाना है" विषय बिन्दु पर केन्द्रित एक जल- चौपाल का आयोजन विकास खण्ड-कौंधियारा में किया गया जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, श्री विपुल श्रीवास्तव भूगर्भ जल विभाग के प्रतिनिधि तथा श्रीमती अनीता चौरसिया, जे0ई0, लघु सिंचाई विभाग द्वारा ग्राम प्रधानों कृषकों एवं आम लोगों को भूजल संरक्षण  हेतु जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उदद्ेश्य से जल संरक्षण एवं संचयन से सम्बन्धित जानकारी दी गयी तथा पम्फ्लेट, इत्यादि का वितरण किया गया। भूगर्भ जल विभाग के कार्मिकों द्वारा ब्लड-बैंक, जिला-न्यायालय परिसर में पम्पलेट इत्यादि का वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments