रिपोर्ट- ब्यूरो एजेंसी
कन्नौज : जनपद के चौकी उमर्दा अंतर्गत डेयोडा गांव का युवक बिनू के परिवार वालो को दबंग ने मार पीट कर किया घायल। सूत्रों से मिली जानकारी कि प्राथी के परिवार का नवयुवक खेत मे मुगफली की खुदाई करने गया था तभी दबंग ने कमीशन युवक से मांगा कमीशन न देने पर विवाद बढ़ गया विवाद इतना बढ़ गया कि मारने पीटने में दबंग आमदा हो गए 15/07/023 को रात्रि के 9 बजे लगभग प्राथी बीनू के घर पर नन्हकू पुत्र राम किशुन, पंचम और लवली पुत्र सुरेश ,गोलू पुत्र महेश ,टिंडा पुत्र नरेश उपरोक्त लोगो ने धावा बोल दिया गया पहले गाली गलौज किया गया विरोध करने पर पूरे परिवार वालो को जम कर मारा पीटा गया घायल अवस्था मे छोड़ कर 20000 हजार नगदी बीनू पत्नी मनीषा देवी के जेवर लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्राथी ने लिखित प्रार्थना पत्र चौकी उमर्दा थाना इंदरगढ़ पुलिस क्षेत्राधिकारी तिर्वा में देकर न्याय की गुहार लगाई है।
0 Comments