रिपोर्ट मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष,पूर्व विधानसभा,लोकसभा चुनाव प्रभारी रहे लोकतंत्र सेनानी यशपाल केशरी उम्र 70 वर्ष का मंगलवार की दोपहर में अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया है, यशपाल केशरी मुंबई में अपने रिश्तेदारी में घूमने गए हुए थे और उन्हे घर पर बैठे बैठे ही हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया, उनके निधन की सूचना जैसे ही कौशाम्बी में उनके परिजनों को मिली तो परिजनो में कोहराम मच गया, वहीं यशपाल केशरी के निधन से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, यशपाल केसरी 4 भाई एवं एक बहन थे और यह अक्सर अपने रिश्तेदार साढू के यहां मुंबई में ठंड के महीने में जाकर समय व्यतीत करते थे मंगलवार को दोपहर खाना खाकर बैठे थे तभी हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई हैं, जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी निवासी यशपाल केशरी का RSS और भाजपा से अत्यधिक नजदीकी रही है यशपाल जी भाजपा से कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष रहे, वही 2019 में प्रतापगढ़ लोकसभा से चुनाव प्रभारी बनाकर पार्टी ने भेजा था यशपाल मीसा बंदी में जेल गए थे और लोकतंत्र सेनानी थे यशपाल को लोकतंत्र सेनानी के रूप में सरकार द्वारा जारी सभी सुविधाएं मिल रही थी, उनका उनकी पत्नी के अलावा और कोई पुत्र अथवा पुत्री नही है दो दशक पूर्व उनके एक पुत्र की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है उनके भाई ओम प्रकाश केशरी कौशाम्बी जनपद के वरिष्ठ पत्रकार है, यशपाल केशरी के निधन से भाजपा को बड़ी क्षति हुई है और भरवारी सहित पूरे जिले में शोक की लहर हैं ।
भरवारी नगर पालिका परिषद अंतर्गत कस्बा भरवारी के निवासी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल केसरी का शव जैसे ही उनके पैतृक निवास पहुंचा वैसे ही समय 11 बजे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देने अपने दल बल के साथ उनके निवास पहुंच गये, ससम्मान सलामी के तत्पचायत उनके शव को गंगा नदी के संदीपन घाट पर लेजाकर अन्तिम संस्कार किया गया ।
0 Comments