रिपोर्ट-राजकुमार
प्रयागराज : जनपद में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व द्वारा दिनांक 7 जनवरी 2024 को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभियुक्त सब्बल पुत्र कृष्णा प्रसाद निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती प्रयागराज को पानी की टंकी मातपुर रोड के पास थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 3 अवैध देशी बम बरामद किये गये हैं उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 09/24 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया साथ ही नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है, अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विपिन कुमार वर्मा, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नेरट प्रयागराज, कांस्टेबल अनिल कुमार, थाना पूरामुफ्ती, बालगोविन्द, संजीत कुमार, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नेरट प्रयागराज आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।
0 Comments