Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती पब्लिक में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद का हुआ आयोजन, विजयी खिलाड़ी हुए सम्मानित...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद का भव्य आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला पूर्व सदस्य नार्दन रेलवे बोर्ड भारत सरकार ने गेम्स की परम्परा का निर्वहन करते हुए मशाल जलाकर किया, वार्षिक  गेम्स की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम एवं स्कूल का लोगो गुब्बारे में बांधकर उड़कर किया गया तथा विद्यालय में पूर्व में जीते हुए खिलाड़ियों का उत्कृष्ट सम्मान किया गया, वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में विद्यालय में पढ़ रहे नर्सरी से लेकर इण्टरमीडिएट तक के छात्र, छात्राओं ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया, कार्यक्रम के पहले दिन नर्सरी से यू.के.जी के छात्र, छात्राओं में मोहम्मद तनवीर टाफी दौड़ एवं कक्षा 8 की आशू यादव 60 मीटर दौड़ में, मोहम्मद आतिफ गोला फेक एवं अन्य छात्र, छात्रा खिलाड़ियों ने अनेकों प्रकार के पदक जीते, इसी प्रकार खो-खो बालक वर्ग में कक्षा 9 की टीम ने कक्षा 8 की टीम को 8 से 6 से पराजित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया है बालिका वर्ग में कक्षा 11 की टीम ने कक्षा 9 की टीम को 7-4 से पराजित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया, प्रतियोगिता के दूसरे दिन लम्बी कूद बालिका वर्ग में आशू यादव प्रथम अदीबा बानो द्वितीय रुखसार बानो तृतीय स्थान पर रही, रास्सा कसी बालक वर्ग में कक्षा 9 के छात्रों ने कक्षा 11 के छात्रों को पराजित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया, इसी प्रकार बालिका वर्ग में कक्षा 11 की टीम को स्वर्ण पदक और कक्षा 9 की टीम को रजत पदक प्राप्त कर संतोष करना पडा है कॉलेज के दो दिवसीय भव्य वार्षिक खेल कूद समारोह पर प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि हमें स्वस्थ रहते हुए लम्बी आयु जीना है तो जीवन में खेल-कूद एवं व्यायाम से हमेशा जुड़े रहना होगा ।

वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के अंत में शिक्षक साथियों का रास्सा कसी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अध्यापक मंजीत की अगुवाई वाली टीम ने अध्यापक जयंत की अगुवाई वाली टीम को पराजित करके स्वर्ण पदक हासिल किया, इस कार्यक्रम का संचालन क्रीडा अध्यक्ष जगदीश मौर्य ने किया वहीं संयुक्त रूप से खेलकूद प्रभारी आशीष दुबे एवं जयंत पाण्डेय ने जिम्मेदारी निभाई। निर्णायक मंडल में बेबी फरीदा, रिजवाना, अर्चना यादव, गौरव, अनुज सिंह तथा मुख्य रेफरी के रूप में शिव प्रकाश प्रजापति एवं सोनी कुशवाहा की उपस्थिति रही, भव्य कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर श्वेता जायसवाल ने कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का सम्मान करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किया ।

Post a Comment

0 Comments