Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना झूंसी पुलिस द्वारा वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जनपद के थाना झूंसी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 267/2022 धारा 363/366/376/507 भा0द0सं0 व 5/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त आकाश कुमार भारतीया पुत्र मंगललाल भारतीया, निवासी म0नं0- 227 बालू मण्डी करैलाबाग थाना करैली जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 18.03.2024 को टीकर माफी मोड़ थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- आकाश कुमार भारतीया पुत्र मंगललाल भारतीया, निवासी म0नं0- 227 बालू मण्डी करैलाबाग थाना करैली, जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष। सम्बन्धित अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0- 267/2022 धारा 363/366/376/507 भा0द0सं0 व 5/6 पॉक्सो एक्ट थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- 1.उ0नि0 कपिल कुमार, चौकी प्रभारी छतनाग, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.हे0का0 ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज। 3.का0 संदीप पासवान, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments