ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशांबी जनपद में एक बार फिर पुलिस द्वारा महिला के अधिकारों का हनन करने का मामला सामने आया है मामले में पुलिस की लापरवाही और सेटिंग बाजी के चलते महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है, पूरा मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली महिला समला परिवर्तित नाम ने बीते दिनों थाना में शिकायत पत्र देकर एक युवक पर उसे नशीला पदार्थ देकर शारीरिक शोषण करने आरोप लगाया था, पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की है जिसके बाद उसने मामले की शिकायत करते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव से शिकायत करते हुए बताया कि दिनांक 6 मार्च 2024 को बीती रात्रि में गांव के रहने वाले राजीव पुत्र प्यारे लाल उसके पास मिठाई लाया था और जब उक्त राजीव आया था तब उसका पति घर पर नही था जिस पर पीड़िता ने मिठाई लेने से इंकार कर दिया, उसके बाद उक्त राजीव ने दबाव बनाया तो उसने मिठाई लेकर खा लिया जिसमें नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था, जिसके चलते उसकी दीमागी हालत खराब हो गई और राजीव फिर सुबह 5 बजे आया और उसके साथ उसके तीन बच्चों को लेकर रोड़ पर आया, वहाँ पहले से ही चार पहिया गाड़ी थी जिसमे एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था जिसके बाद उक्त ने पीड़िता को चार पहिया गाड़ी पर बैठा लिया और उसे लेकर मथुरा लेकर चला गया, वहाँ उक्त राजीव ने कमरा किराये पर लिया और चार पहिया ड्राइवर ने वहाँ पर दोनों को छोड़कर चला आया, पीड़िता राजीव के साथ मथुरा में चार दिन तक रही और उसके विरोध करने के बावजूद भी उक्त राजीव चार दिन तक लगातार उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया और गुप्त अंगों के साथ छेड़-छाड़ किया। जब पीड़िता इसका विरोध करती तो राजीव कहता मै तुमसे शादी कर लूंगा अब तुम्हारा पति तुमको नही रखेगा, जब पीड़िता और विरोध करने लगी तो उसके बच्चों को ढाल बनाकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा, ज्यादा विरोध करने पर जान से मार डालने की धमकी देता था चार दिन तक मथुरा में रहकर वहीं पर जबरन उक्त व्यक्ति ने कोर्ट मैरेज भी किया, उसके बाद राजीव ने मुझे वहाँ से कई जगह पर बस बदलकर तेरामिल लेकर आया और अपने साथ मुझे अपनी बहन के घर चक बादशाहपुर थाना चरवा लेकर गये ।
वहाँ भी एक रात मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया है जिसमे वहाँ तक ले जाने में और उसका सहयोग करने मे ज्वाला प्रसाद पुत्र सुरेश ने उसकी मदद की और चक बादशाहपुर में ज्वाला प्रसाद ने भी बुरी नियत से मेरे साथ छेड़खानी किया है उसके बाद दिनांक 12 मार्च 2024 को गांव लेकर आया और फिर पीड़िता अपने पति से मिली, अपनी आप बीती बतायी, जिसके बाद पीड़िता का पति उक्त राजीव के घर उल्हाना देने गया तो उक्त ने उसके पति को भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देते हुए जान से मार डालने की धमकी दिया, कहा कि जहाँ जाना है जाओ तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते, जिस पर मामले की शिकायत संदीपन घाट थाना में की गई तो संदीपनघाट थाना में कार्यरत विनीत सिपाही ने पीड़िता के पति को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज किया और कहा कि यहाँ से भाग जाओं नहीं तो तुम्हे जूता से मारूंगा और उल्टा मुकदमें में फंसा देगें, जब पीड़िता के पति ने इसका विरोध किया तो उक्त सिपाही ने धक्के मारकर थाना भगा दिया ।
कहा कि तुम चाहे कप्तान के यहाँ जाओ या मुख्यमंत्री के पास जाओं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है इन्हीं बातों से आहत होकर पीड़िता ने खुदकुशी करने का प्रयास किया है परिजनों के आरोपों के अनुसार पीड़ित महिला का इलाज पूरामुफ्ती के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है वहीं परिजनों ने मामले में उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments