Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कला महोत्सव शुरू, साहित्य संस्कृत से मनुष्य संतुलित होता है- अजय जेटली...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद के डायट में दो दिवसीय कला महोत्सव का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज द्वारा कला महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा पेंटिंग, रंगोली, क्राफ्ट द्वारा जनपद स्तर की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कला महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग के विभागाध्यक्ष अजय जेटली थे। मुख्य अतिथि व कला महोत्सव के आयोजक राजेंद्र प्रताप उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज, संयोजक निधि मिश्रा ने दीप प्रज्वलित करके कला महोत्सव की शुभारंभ किया, डायट की छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा वहां पर मौजूद लोगों को मंद मुग्ध कर दिया तथा स्वागत गीत के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया, कार्यक्रम की आयोजक राजेंद्र प्रताप, संयोजक निधि मिश्रा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। जनपद स्तर की इस कला प्रदर्शनी में प्रयागराज के कला शिक्षक, शिक्षिकाएं व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत कलाकारों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि व डायट प्राचार्य ने सभी कलाकारों के द्वारा बनाई गई कृतियों का अवलोकन किया तथा कृतियों को देखने के बाद वहां पर उपस्थित कलाकारों को कला की बारीकियां के बारे में अवगत कराया साथ ही मुख्य अतिथि जेटली ने अपने वक्तव्य में कहा कि जनपद के कलाकारों के द्वारा यह कला प्रदर्शनी आने वाले समय में बहुत ही भव्य रूप धारण करेगी, साथ ही उन्होंने बताया कि विज्ञान और विकास ने जो रास्ते पकड़े हैं वह बहुत शुभ दिखाई नहीं पड़ रहे हैं जिस तरह का विकास हो रहा है ।

उसमें प्रकृति का कलाओं का और मनुष्यता का एक तरह से क्षरण हो रहा है कला साहित्य और संस्कृत में ही वह गुण हैं जो मनुष्य को संतुलित बना सकता है विज्ञान के विकास से ही हमारा काम नहीं बनेगा, इस कार्यक्रम में मंच का संचालन राजेश पांडेय ने किया‌ वहीं कला महोत्सव प्रदर्शनी के दौरान जनपद के वरिष्ठ शिक्षक जलालमोद्दीन, सविता पांडेय, सालिनी श्रीवास्तव, प्रीति चौधरी, तन्नु श्री त्रिपाठी, आकांक्षा गुप्ता, इरसाद अहमद, आलोक यादव, बृजेश कुमार गुप्ता, शैवेद्र यादव, शाहनवाज खान, अर्चना विद्यार्थी समेत अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं कलाकारों ने कला महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments