रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार
कौशाम्बी : जनपद में कुछ दिन पहले दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था। इस मामले में नामजद मुख्य आरोपी आलीशान घटना के बाद से फरार चल रहा था। लगातार दबिश और पुलिस की सख्ती के बीच आखिरकार आलीशान खुद थाने पहुंचा और अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते हुए अपनी गलती स्वीकार की। उसने पुलिस से हाथ जोड़कर माफी मांगी और दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कही।
पुलिस का सख्त रुख...
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। किसी भी जाति विशेष के लोगों के साथ भेदभाव या हिंसा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच अभी जारी है और अन्य आरोपियों पर भी कार्यवाही की जा रही है। इस घटना को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल है। दलित समाज के लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
0 Comments