रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में द टैक्स बार एसोसिएशन प्रयागराज की शपथ ग्रहण समारोह माथुर वैश्य भवन में आज दिनांक 17 मार्च दिन रविवार को आहूत किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री पीयूष अग्रवाल जी उच्च न्यायालय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एडिशनल कमिश्नर सेंट्रल जीएसटी से जितेंद्र कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री शिव किशोर गौड़ जी की उपस्थिति रही। श्री पीयूष अग्रवाल माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय के द्वारा श्री आर चोपड़ा को अध्यक्ष के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही महामंत्री श्री अरुण कुमार केसरवानी को माननीय न्याय मूर्ति श्री पीयूष अग्रवाल जी के द्वारा पद की शपथ दिलाई। विशेष अतिथि श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा एवं स्वतंत्र कुमार प्रजापति को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।कोषाध्यक्ष के रूप में मोहम्मद फैसल अफजल को बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ को द्वारा शपथ दिलाई गई। संयुक्त मंत्री धीरज त्रिपाठी एवं विजय कुमार केसरवानी को विशिष्ट अतिथि द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। समस्त कार्यकारी सदस्य विनोद कुमार केसरवानी, देवब्रत आर्य एडवोकेट, विपिन कुमार सिंह, शिव प्रसाद, संतोष केसरवानी, पवनकांत मिश्रा, अनिल कुमार केसरवानी को कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्री आर के चोपड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महासचिव देवब्रत आर्य एडवोकेट द्वारा किया गया। सभा में आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक विनोद केसरवानी जी द्वारा किया गया। गीत सरस्वती वंदना सरस्वती विद्या निकेतन के छात्रों द्वारा किया गया। कर्क चोपड़ा द्वारा माननीय मूर्ति श्री पीयूष अग्रवाल जी का संक्षिप्त जीवन परिचय कराया गया। जीएसटी सेमिनार में वक्त के रूप में ऋषि राज कपूर एडवोकेट उच्च न्यायालय एवं पूजा तलवार एडवोकेट उच्च न्यायालय के द्वारा जीएसटी के तकनीकी विषयों पर अपनी राय सदन के समझ रखी गई। उत्तर प्रदेश का अधिवक्ता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष श्री हर्ष शर्मा जी प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन विक्रमजीत सिंह भदोरिया प्रांतीय महामंत्री प्रेम सुंदर उपाध्याय जी प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा जी एवं विपिन कुमार सिंह आज नीमच की शोभा बढ़ाई अपनी उद्बोधन में प्रांतीय संस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा जी ने कहा कि जीएसटी में बिना गहन अध्ययन के वकालत नहीं की जा सकती है। वहीं प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन विक्रमजीत सिंह भदौरिया ने कहा कि हमने प्रदेश में कर अधिवक्ताओं से संबंधित समस्याओं के संबंध में प्रमुख सचिव एवं अन्य विभाग की अधिकारियों के समक्ष अपनी मांगों को दृढ़ता के साथ रखा है। और यथाशीघ्र सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। अपने उद्बोधन में एडिशनल कमिश्नर केंद्रीय जीएसटी श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से जीएसटी में समस्याएं हैं, लेकिन आप सभी अधिवक्ता बंधु सादर आमंत्रित हैं। अगर किसी भी प्रकार की स्थानीय समस्याओं में हम आपका निदान कर सके तो अंत में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय न्याय मूर्ति पियूष अग्रवाल जी ने सदन के समक्ष हम अधिवक्ताओं के हितों के लिए एवं समाज के शिक्षक प्रहरी के रूप में कार्य करने का संदेश दिया तथा अधिवक्ता समाज को यह आश्वासन दिया की निश्चित रूप से जो विद्युत प्रक्रियाएं हैं उसे पर ध्यान आकर्षित किया जाएगा एवं जीएसटी के संदर्भ में उन्होंने अपने प्रमुख विचार रखें कार्यक्रम के संयोजक श्री विनोद केसरवानी पूर्व अध्यक्ष के द्वारा अपने उद्बोधन में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी का अभिनंदन किया गया कार्यक्रम का संचालन पूर्व महामंत्री देवब्रत एडवोकेट द्वारा किया गया अंत में उत्तर प्रदेश का निरूपता संगठन की 49वीं कार्यकारी बैठक संपन्न कराया गया इसकी पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया मंच संचालन पूर्व महासचिव देवब्रत आर्य एडवोकेट द्वारा संपन्न किया गया।
0 Comments